कल्कि प्रभात सत्ता की टीम ने ग्रामसभा मझोरिया की जनता विकास के मुद्दे पर की खास बातचीत..

कल्कि प्रभात सत्ता लखनऊ। विकास के मुद्दे पर खुली चर्चा के अंतर्गत हमारी टीम जनपद लखनऊ, ब्लॉक बक्शी का तालाब, ग्रामपंचायत मझोरियाँ पहुँची वहां ग्रामवासियों से बातचीत के दौरान पता चला कि ग्राम में विकास कार्य बहुत तेज़ी से हो रहा है पूरे ग्राम में वृक्षारोपण का कार्य पूरा हो चुका है। नालियों औऱ खड़ंजों का निर्माण कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इसके बाद रोड़ों और इंटरलॉकिंग का काम शुरू होगा। ग्रामप्रधान नें कहा है कि जब ग्रामवासियों ने मुझे इस योग्य बनाया है तो मैं उनके विश्वाश को कभी टूटने नहीं दूंगा।

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: