हमारी टीम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सहायक मंत्री कामरेड रामानंद जी से बात की तो उन्होंने भारत में बढ़ते भ्रष्टाचार , दिन पर दिन बढ़ती महंगाई , बेरोजगारी तथा भारत में पूंजीवाद में बढ़ोतरी के मुद्दे पर इन्होंने सरकार के ऊपर सवाल उठाए ।। इनका कहना है कि भारत में दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है लेकिन विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने वाले प्रधानमंत्री ने भारत का विकास छोड़कर भारत की जनता का विकास छोड़कर पूजी पतियों का विकास किया है ।। रामानंद जी का कहना है कि प्रधानमंत्री कार्यकाल में भारत में कोरोना के समय कल कारखाने बंद हो जाने की वजह से लोगों को बहुत ही समस्याओं का सामना करना पड़ा जिनमें मजदूरों को पहले से अल्टीमेटम ना देने की वजह से सब लोग एक बारी ही बेरोजगार हो गए तथा ट्रेन और संसाधन बंद हो जाने के बाद आने जाने की सुविधाओं से वंचित हो गए कुछ समय के अंदर ही उनकी नौकरी चली गई तथा उनको खाने के बांदे हो गए ,, शहर से गांव के यात्रा के दौरान कई लोगों ने रेल पटरी ऊपर ही दम तोड़ दिया तथा रोजगार की सही सुविधा ना होने के कारण बहुत से मजदूरों को कोरोनाकाल में अपनी जान गवानी पड़ी भ्रष्टाचार यहां तक बढ़ गया है कि जो काम पहले ₹50 में हो जाता था उसके लिए अब ₹500 देने पड़ते हैं हर जगह पर भुखमरी का माहौल है तथा छोटा सा भी काम करने के लिए घुस भरना पड़ता है भाजपा सरकार आने के बाद देश में पूजी वादियों की संख्या में इजाफा हुआ है तथा गरीबों की कहीं सुनवाई नहीं होती है ।। आगे उनका कहना है कि भारत में महंगाई चरम सीमा पर है पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम तथा घरों में प्रतिदिन उपयोग में आने वाले रोजमर्रा की चीजों को खरीदना भी आम लोगों के लिए मुश्किल हो गया है।। आज उनका कहना है कि अरहर की दाल तथा सरसों का तेल गरीबों की थाली में नहीं दिखता है तथा आने वाले समय में इसी तरह के हालात रहे तो दो रोटी खाने के भी लाले पड़ जाएंगे और देश के चंद लोग हैं वह और अमीर होते जाएंगे और गरीब और गरीब हो जाएंगे ।।