लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ का अचानक से दिल्ली दौरा सुनिश्चित हुआ । जिसके के साथ ही दिल्ली के लिए रवाना हुए है। जानकारी के मुताबिक वे दिल्ली पहुंचकर गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। लेकिन इस तरह अचानक से योगी आदित्यनाथ के दिल्ली दौरे से राजनीतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
शाम 4 बजे होगी गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री आदित्यनाथ आज दोपहर लगभग 3:30 बजे अपने दिमाग से दिल्ली पहुंचेंगे दे शाम तकरीबन 4:00 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे इसके बाद दूसरे दिन यानी शुक्रवार सुबह 11:00 बजे पीएम मोदी से मुलाकात करने वाले हैं।
उत्तर प्रदेश के इन बड़े मुद्दों पर हो सकती है चर्चा
इसके साथ ही सीएम योगी गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट भी जाएंगे । वह अपने लखनऊ स्थिति आवास से करीब 1 बजे रवाना हुए। अचानक सीएम योगी के दिल्ली दौरे को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह से उनकी ये मुलाकात यूपी में कई मुद्दों पर हो सकती है। इस पर पंचायत चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन, आगामी विधानसभा चुनाव और वैक्सीनेशन आदि मुद्दे प्रमुख हैं। यूपी में वर्तमान में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर भी चर्चा हो सकती है। इसके साथ ही आपको बता दें की पिछले कुछ दिनों से लखनऊ के सत्ता के गलियाराें में तरह-तरह की चर्चाएं आम हैं। इन चर्चाओं के केंद्र में बीजेपी है. पिछले दिनों केंद्रीय टीम के लखनऊ दौरे, यूपी प्रभारी राधा मोहन सिंह की राज्यपाल और विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात चर्चा में रही।हालांकि पार्टी नेतृत्व की तरह से इन मुलाकातों को औपचारिकता ही बताया गया और बैठकों को सामान्य प्रक्रिया।