लखनऊ विश्वविद्यालय ने शुरू की सराहनीय पहल, कोविड में माता – पिता को खोने वाले छात्रों को मिलेगा ये लाभ

लखनऊ। कोविड-19 की दूसरी लहर ने  न सिर्फ उत्तर प्रदेश में बल्कि पूरे देश में तबाही मचाई है । ऐसे में लाखों की संख्या में लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। ऐसे में हर कोई एक दूसरे की अपने स्तर पर मदद करने की कोशिश में लगा है। इसी के चलते लखनऊ विश्वविद्यालय ने एक सराहनीय फैसला लिया है।जिसके चलते कोविड -19 में अपने अभिभावक खो चुके छात्रों को लाभ दिए जाने की योजना बनाई है।

यह फैसला लेते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय परिवार के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। इन दिनों लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन विश्वविद्यालय के उन छात्रों की सूची संकलित कर रहा है, जिन्होंने कोविड महामारी के कारण अपनी माता, पिता या दोनों को खो दिया है । प्रशासन विचारों पर चर्चा कर रहा है ताकि ऐसे छात्रों को अधिक से अधिक लाभ दिया जा सके। डीन ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर प्रो पूनम टंडन ने कहा कि विश्वविद्यालय ऐसे छात्रों की भलाई के बारे में चिंतित है और अनुपस्थिति में माता-पिता और अभिभावक, शिक्षक अपने छात्रों के संरक्षक हैं।

संवादसूत्र – दीक्षा वर्मा

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: