अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोरोना में जरूरमन्दों की मदद को आई आगे, भोजन , दवा , काढ़ा का किया वितरण

लखनऊ। कोरोना महामारी के दौर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार विभिन्न माध्यमों से जरूरतमंदों की सहायता के लिए प्रयासरत है।  परिषद् सोशल मीडिया टीम, मेडिकल टीम और फिजिकल टीम ऐसे तीन प्रकार की टीम बनाकर जरूरतमंदों की सहायता में प्रयासरत है। इसी के तहत आज भी विद्यार्थी परिषद  द्वारा भोजन, दवा, मास्क, काढा  जरूरतमंदों को लखनऊ महानगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर वितरण किया गया।

लोगो की मदद के लिए युवा आये आगे – अनुज श्रीवास्तव

कल्कि प्रभात सत्ता से बात करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लखनऊ महानगर के संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव ने बताया कि, विद्यार्थी परिषद महामारी की शुरुआत से ही पूरे देश में जरूरतमंदों की सहायता में लगी हुई है। लखनऊ महानगर के सभी  नगर इकाई पर विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज आवश्यकता है कि युवा पीढ़ी आगे आकर इस महामारी के दौर में जरूरतमंदों की मदद कर समाज का हौसला बढ़ाएं, उन्होंने कहा कि विपत्ति के समय ही वीर पुरुष की पहचान होती है उन्होंने आग्रह किया कि 18 वर्ष से अधिक आयु वाले वैक्सीन लगवाने से पहले रक्तदान अवश्य करें ताकि अनेकों लोगों की जान बचाई जा सके।

सोशल मीडिया और हेल्पलाइन की सूचना पर दे रहे है मदद

इसके साथ ही महानगर मंत्री कुंवर अभिमन्यु प्रताप सिंह  ने बताया कि लखनऊ महानगर के द्वारा सेवा कार्य लगातार जारी रहेगा जरूरतमंदों की सहायता के लिए विद्यार्थी परिषद सदैव तत्पर है जरूरतमंद एबीवीपी के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके भी मदद ले सकते हैं। विभाग संगठन मंत्री अंशुल श्रीवास्तव ने बताया की मिशन संजीवनी के तहत विभिन्न सेवा बस्तियों में जाकर लोगों की जांच की जा रही है कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही कोरोना मेडिसिन किट भी उपलब्ध कराई जा रही है साथ ही कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। महानगर के सोशल मीडिया प्रमुख विनम्र पांडेय ने बताया कि सोशल मीडिया ट्विटर,व्हाट्सएप, फेसबुक के माध्यम से संज्ञान में आने वाली समस्याओं के समाधान के लिए सोशल मीडिया टीम लगातार प्रयासरत है।

संवादसूत्र – दीक्षा वर्मा

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: