लखनऊ। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार ने राज्य भर में लॉकडाउन लगा दिया । जिसके चलते रोज कमाने और खाने वालों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। उन गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए सरकार ने निशुल्क राशन दिए जाने की घोषणा की थी। पर इसमें भी कुछ कोटेदार ऐसे है जो अपना फायदा देखते हुए , कम राशन दे रहे है इसके साथ ही ज्यादा पैसे भी वसूल रहे है। एक ऐसा ही मामला लखनऊ के ये गांव में देखने को मिला है।
दरअसल , यह मामला लखनऊ के ग्राम देवामऊ का है। जहां पर एक कोटेदार अयोध्या सिंह कार्ड धारको को मुफ्त राशन देते वक्त धोखाधड़ी कर रहा है , इसके साथ सुनने में आया कि वह लोगो से निश्चित दाम से ज्यादा रुपये भी वसूल रहा है। इतना ही नहीं जब कल्कि प्रभात सत्ता की टीम ने कोटेदार से बात की तो उसके चेहरे पर कोई खौफ नही दिखा। उसने बताया कि सभी अधिकारियों को देना होता है मैं तो इतना ही दूँगा लेना है तो लो वरना जाओ।
वही पर राशन लेने को खड़े एक गरीब परिवार ने बताया कि ये राशन में कम तो देते है साथ ही जो पैसा निर्धारित है उससे भी ज्यादा लेते है। सरकार इस आपदा में लोगो की मदद कर रही है । लोगो का जीवन बचाने के लिए कई सरकारी और निजी लोग भी लोगो की मदद में जुटे है पर कुछ लालची लोग इस आपदा के समय अपना स्वार्थ देख रहे है । सरकार ने सभी कोटेदारो को निर्देश दिए है कि सबको पूरा राशन दिया जाय । अब ऐसे में अयोध्या सिंह जैसे कोटेदार के खिलाफ सरकार को कड़ा कदम उठाने की जरूरत है ताकि इस आपदा के समय सबको भरपेट तो भोजन मिल सके।