लखनऊ। उत्तर प्रदेश योगी सरकार ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी पत्रकारों को अपने ट्विटर हैंडल से बधाई देते हुए बड़ा ऐलान किया गया है कि कोविड-19 के दौर में अपनी ड्यूटी करते हुए। जो पत्रकार बन्धु काल के गाल में समा गए है। उनके परिवार वालों को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाने की घोषणा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गई है।
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी बधाई
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर सभी पत्रकार को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए लिखा “स्वाधीनता आंदोलन से लेकर वर्तमान समय तक सामाजिक जागरण व राष्ट्र निर्माण में हिंदी पत्रकारिता का बड़ा योगदान रहा”।
कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले पत्रकारो को मुआवजा
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देशभर में कई पत्रकार ड्यूटी के दौरान संक्रमित हुए और अपनी जान गंवा बैठे है। इस बीच योगी आदित्यनाथ ने आज हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर ऐसे पत्रकारों के परिवार वालों के लिये बड़ी घोषणा की है। जिसमें उन्होंने कहा कि , जो भी पत्रकार इस कोरोना काल में अपनी ड्यूटी करते हुए कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा बैठे है ऐसे सभी पत्रकारों को योगी सरकार ने 10 लाख की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।