आगरा, किसान बिल को लेकर पूरे देश के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे है। इस प्रदर्शन को एक लंबा समय बीत गया है। पर केंद्र ने किसानों की मांगों पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। इसी को लेकर आज किसान आंदोलन को 6 माह धरने पर बैठें पर भी सरकार की मनमानी के खिलाफ आज किसानों ने काला दिवस मना कर अपना सरकार पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
दरअसल, यह पूरा मामला आगरा के पिनाहट कस्बा और मंसुखपुरा के ककरौली ओन्ध का है । जहां किसानों ने किसान बिल का विरोध करते हुए आज के दिन काला दिवस मनाया। इसके साथ ही किसानों के काला दिवस का असर आगरा के देहात क्षेत्र में भी दिखा रहा है। किसानों द्वारा काला दिवस पर जुलूस निकालने जा रहे थे पर प्रशासन ने उन सभी किसान नेताओं को नजर बंद कर दिया। दो गांवों में किसानो ने काले झंडे घरों पर लगाकर काला दिवस पर विरोध जताया है। किसानों के 6 महीने तक धरने पर बैठने पर सरकार की मनमानी के खिलाफ़ काला दिवस मना कर जताया विरोध,जुलूस की तैयारी से पहले पहुंची पुलिस ने किसान नेताओं को किया नजर बंद कर दिया है। क्षेत्राधिकारी समेत पुलिस किसानो से बातचीत कर समझाने के प्रयास में लगी।