पुवायां (शाहजहांपुर)। खुटार के गांव टाह खुर्द कलां में कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची टीम को कोटेदार ने कोई सहयोग नहीं दिया और चकमा देकर भाग निकला। स्वास्थ्य विभाग की टीम की सूचना पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी और पुलिस भी गांव पहुंची लेकिन काफी प्रयास के बाद भी मात्र दस लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
गांव टाह खुर्द कलां की आबादी करीब पांच हजार है और मतदाताओं की संख्या 3115 है। खुटार सीएचसी की टीम गांव टाह खुर्द कलां में कोरोना वैक्सीन लगाने पहुंची। काफी समझाने के बाद भी कोई भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार नहीं हुआ। टीम ने मामले की जानकारी सीएचसी प्रभारी डॉ. संजीव कुमार को दी। सीएचसी प्रभारी ने राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग, विकास विभाग, बाल विकास पुष्टाहार विभाग के कर्मचारियों को सहयोग के लिए कहा। सूचना पाकर एसीएमओ डॉ. लक्ष्मण प्रसाद और डब्ल्यूएचओ के मॉनिटर इंद्र देव दीक्षित भी गांव पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों को बताया गया कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही विकल्प है। सभी लोगों को बिना किसी अफवाह में आए वैक्सीन लगवानी चाहिए।
गांव के लोगों ने टीम के सदस्यों से कहा कि पहले गांव के कोटेदार और प्रधान के घर के सदस्यों को वैक्सीन लगाई जाए। इसके बाद टीम कोटेदार के घर पहुंची, लेकिन कोटेदार आधार कार्ड लाने का बहाना कर घर से गायब हो गया। कोटेदार के परिवार के लोगों ने भी वैक्सीन लगवाने से इनकार कर दिया। इसके बाद टीम प्रधान के घर पहुंची। प्रधान की मां व पिता ने वैक्सीन लगवाई। कुछ लोगों ने टीम को धमकी भी दी। सूचना पर खुटार से पुलिस बल भी गांव पहुंचा, लेकिन काफी समझाने के बाद भी मात्र दस लोगों ने ही वेक्सीन लगवाई।
गांव टाह खुर्द कलां में कोटेदार ने वैक्सीन लगाने गई टीम का कोई सहयोग नहीं किया। कोटेदार ने खुद भी वैक्सीन नहीं लगवाई और आधार कार्ड लाने का बहाना कर भाग निकला। पुलिस भी गांव पहुंची थी। एसडीएम को भी जानकारी दी गई है। वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी लोगों से अपील है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं
– डॉ. लक्ष्मण प्रसाद, एसीएमओ, शाहजहांपुर