पुरवा/ उन्नाव । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने दिये अपने शिकायती पत्र में वोट ना देने के रंजिश के चलते योजनाबद्ध तरीके से दरवाजे आकर मारपीट करने का आरोप लगाया वही पीड़िता ने हलके के सिपाही द्वारा महिला हेल्प डेस्क में बैठी महिला सिपाही से प्रार्थना पत्र ना लेने का भी आरोप लगाया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तल्हौरी निवासी गीता पत्नी संजू ने अपने दिये शिकायती पत्र में बताया बीती शाम गांव के ही आधा दर्जन लोगों द्वारा एक राय होकर उसके दरवाजे आकर तमाम तरह की गंदी गंदी गालियां देने लगे। जिसका उन्होंने विरोध किया तो उपरोक्त लोग घर में घुस आये और उसे मारने पीटने लगे। बचाने आए परिजनों को भी मारा पीटा तमाम शोर-शराबा होने के बाद उक्त लोग धमकी देते हुए भाग गए। वहीं पीड़िता ने एक सिपाही पर आरोप लगाते हुए बताया जब वह थाने महिला हेल्प डेस्क में बैठी महिला को शिकायती पत्र देने लगी तो हलके के सिपाही ने मना कर दिया और कहा इसका प्रार्थना पत्र नहीं लेना किसी तरह उसका प्रार्थना पत्र लिया किंतु उसकी रिसीविंग नहीं दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया उसके शिकायत पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई।