खुटार( शाहजहाँपुर ) खुटार ब्लॉक के ग्राम पंचायत बालागंज में कोरोना जैसी भीषण महामारी को देखते हुए प्रधान हरिनंदन ने ग्राम पंचायत बालागंज, सराय, बरनई में सैनिटाइजर कराया और गांव के हर एक गली- गली में अच्छी तरह से सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया।
प्रधान हरिनंदन ने सेनेटाइजेशन का कार्य अपने निजी खर्चे से कराया। प्रधान हरिनंदन ने कहा की इस कोरोना भीषण महामारी में सैनिटाइजर कराना बहुत ही आवश्यक है और कहा की ग्राम वासियों से इस प्रकार निवेदन है की कोई आवश्यक कार्य पड़ने पर ही घर से बाहर निकले और इस भीषण महामारी से बचाव के लिए कोरोना गाइडलाइन फॉलो करते रहे। सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहिए और कहा की आप सभी ग्रामवासी हमारे लिए बहुत ही अहम हैं। अपने हर एक ग्राम वासियों को मैं एक परिवार का सदस्य समझता हूं और आप लोगों से यही निवेदन करता हूं की इस संकट की घड़ी में आप लोग गाइडलाइन फॉलो कर इस महामारी से इस महामारी की कमर तोड़िए। 2 गज दूरी मास्क बहुत ही जरूरी बस यही तरीका है। इस महामारी को कड़ी तोड़ने का इसलिए ग्राम की सुरक्षा मेरे लिए बहुत ही जरूरी है। हमारा गांव सुरक्षित रहेगा ईश्वर से यही कामना है मेरे ग्राम के लोग सुरक्षित रहे इसमें अशोक कुमार भारती, अहिबरन लाल व अन्य ग्राम वासियों ने पूर्ण सहयोग प्रदान किया।
संवाददाता – आयुष त्रिवेदी