मुरादाबाद , कोरोनावायरस ने देश भर की हालत चिंताजनक बना रखी है। ऐसे में लगातार बढ़ते संक्रमण और मृत्यु दर को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लगा दिया है । जिसकी वजह से कई लोग अपने रोजगार से हाथ धो बैठे उन लोगो की कमी नहीं है । जो इस समय एक वक्त की रोटी की भी व्यवस्था भी नहीं कर पा रहे है। ऐसे में उन जरूरतमन्दों की मदद के लिए सामने आई है संस्था सोशल फाउंडेशन रजि. । जिसने क्षेत्र में लोगों को राशन के साथ में मास्क , सैनिटाइजर का वितरण किया।
मुरादाबाद के राजकीय इण्टर कालेज मानपुर के प्रधानाचार्य डॉ. अग्रवाल ने द्वारा संचालित संस्था सोशल फाउंडेशन रजि. के माध्यम से ग्राम शेरूवा- धर्मपुर (अगवानपुर)में आदरणीय जिला विद्यालय निरीक्षक श्री प्रदीप कुमार द्विवेदी जी के सानिध्य में एन 95 मास्क ,सैनिटाइजर एवं राशन लोगो को वितरित किया। संस्था के अध्यक्ष सुमित दीपाली अग्रवाल सहित सभी सम्मानित पदाधिकारी प्रिया सिंह , कोमल गाँधी, मानुषी रस्तोगी ओर आदि लोग उपस्थित रहे।