शाहजहांपुर। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आज पूरे विश्व में ग्रह ग्रह गायत्री महायज्ञ के अंतर्गत शाहजहांपुर में लगभग 5000 घरों में एक साथ गायत्री महायज्ञ किया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के समूल नाश हेतु किए गए इस यज्ञ ने हजारों की तादाद में लोगों ने अपने घरों में एकत्र होकर हवन किया और मां गायत्री से कोरोना महामारी को जड़ से नष्ट करने हेतु प्रार्थनाएं की गई।
शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देश पर आज गायत्री शक्तिपीठ गांव हरपुरा के तत्वावधान में समस्त जनपद भर में गायत्री परिजनों ने अपने घरों गायत्री परिजनों ने अपने घरों में यज्ञ कर मां गायत्री से प्रार्थना की गायत्री शक्तिपीठ युवा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सूरज ने बताया कि आज जनपद के पुवायां, तिलहर, जलालाबाद, कांट, मिर्जापुर, कलान, बंडा, खुटार, सेहरा मऊ दक्षिणी, सेहरामऊ उत्तरी, सिंधौली, कटरा, खुदागंज, मदनापुर, जैतीपुर, अल्लाहगंज आदि क्षेत्रों में 5000 से अधिक श्रद्धालुओं ने अपने घरों में प्रातः 8:00 से 11:00 के बीच गायत्री यज्ञ कर कोरोना महामारी के समूल नाश हेतु मां गायत्री से प्रार्थना की।
शाहजहांपुर नगर क्षेत्र में भी लगभग सभी मोहल्लों और स्थानों पर गायत्री यज्ञ कर लोगों ने मां गायत्री से प्रार्थना की। इस समय जबकि संपूर्ण भारत कोरोना कि इस महामारी से जूझ रहा है। मां गायत्री की कृपा से इससे निजात पाई जा सकती है।