खुटार/शाहजहांपुर। बुधवार रात लौहंगापुर जंगल में वनकर्मियों और वन माफियाओं की साठगांठ से कोरो की बेशकीमती पेड काट डाले गए। जिसे पिकअप में भरकर ले जाया गया है। जबकि दो कोरो के पेड़ मौके पर छोड़ कर चले गए। जबकि जंगल से जाने वाले मार्ग गड्ढे में मिट्टी डालकर काम को अंजाम दिया गया है। जिससे वाहन आसानी से निकल सके। ग्रामीणों के देखने पर इसकी सूचना पुलिस और वनविभाग को दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वनकर्मी कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने काटे गए पेड़ों की लकडी को कब्जे में ले लिया है।
बुधवार शाम को खुटार रेंज के लौहंगापुर जंगल में वनकर्मियों और वन माफिओ की साठगांठ के चलते कोरो की बेशकीमती पेड़ कटवा दिये गए। जंगल में करीब ढाई घंटे तक पेड़ काटने का सिलसिला जारी रहने की बात सामने आई है। इसके बाद लाए गए वाहन में कोरो की बेशकीमती पेड़ की लकडी को को भरकर ले जाया गया। लेकिन किसी भी वनकर्मी की इसकी भनक तक न लग सकी। जबकि जंगल में काटे गए दो पेड़ छोड़ कर चले गए। ग्रामीणों के देखने पर इसकी सूचना पुलिस और वनकर्मियों को दी। सूचना मिलते ही थाने से दरोगा हरेंद्र सिंह, विजय सिंह और अन्य पुलिसकर्मी और वनविभाग में वनदरोगा कामता प्रसाद, दफ्तर बाबू अशोक चतुर्वेदी अपने वनकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। जंगल में मौके से कोरो के दो पेड़ बरामद किये है। जबकि जंगल में कटे पेड़ो के बारे में जानकारी की जा रही है। वनकर्मियों को मौके से जंगल में किसी वाहन के टायर के निशान मिले है।