शिक्षकों ने चार वर्षों का बकाया वेतन दिलाने हेतु प्रदेश उपाध्यक्ष ने सांसद अनुप्रिया पटेल से लगाई गुहार

मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर, आज नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में मदरसा आधुनिकीकरण योजना यानी स्कीम फार प्रोवाइडिंग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा योजना के आधुनिकीकरण शिक्षकों की दयनीय हालत की केंद्र सरकार जिम्मेदार है। बकाया केन्द्राँश का भुगतान कराने हेतु एक  पत्र ईमेल के माध्यम से माननीय सांसद अनुप्रिया पटेल जी को भेजा।

इस अवसर पर मीडिया को खिताब करते हुए नेशनल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष आरिफ़ उस्मानी ने कहा की एस पी क्यूँ ई एम यानी स्कीम फार प्रोवाइडिंग क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा योजना में कार्यरत प्रदेश के लगभग 25 हजार आधुनिकीकरण शिक्षकों को पिछले चार साल से भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा केन्द्राँश (मानदेय) का भुगतान नहीं किया गया है जिसके कारण उक्त आधुनिकीकरण शिक्षकों की पारिवारिक हालत बद से बदतर हो चुकी है ।

परिवार टूट रहे हैं विखर रहे हैं और शिक्षक कर्ज के बोझ से दब कर अप्राकृतिक मौत को गले लगाने हेतु वाध्य हो रहे हैं जो न्याय संगत नहीं है ।ऐसे में बहुत जरूरी है की उक्त शिक्षकों को देश की सरकार समस्त बकाया केन्द्राँश का भुगतान तत्काल करे और केन्द्राँश में वृद्धि भी करे जिससे उक्त शिक्षक समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर सम्मान के साथ जिंदगी गुजर बसर कर सकें ।

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: