हिन्दू समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उठाई ये मांग

लखनऊ , हिंदू समाज पार्टी प्रदेश महासचिव गौरव गोस्वामी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। जिस के द्वारा उन्होंने सरकार से स्वर्गीय कमलेश तिवारी का केस लड़ रहे सुशील बाजपेई के लिए दी गयी सुरक्षा को वापस दिए जाने की मांग की है । उनका कहना है कि ऐसा न करने से सुशील बाजपेयी और उन्हें जुड़े अन्य लोगो को भी जानमाल का खतरा बना हुआ है। बाकी उन्होंने इस विज्ञप्ति में सरकार से कमलेश तिवारी को न्याय दिलाने की भी मांग की है।

दरअसल , हिंदू समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव गौरव गोस्वामी ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।  जिसमें उन्होंने यह बताया कि स्वर्गीय कमलेश तिवारी का मुकदमा लड़ रहे  सुशील बाजपेई को जो सुरक्षा मिली हुई थी। उसको प्रशासन के द्वारा हटा दिया गया है। जिससे कि सुशील बाजपेई को अन्य लोगों से जान माल का खतरा बना हुआ है । गौरव गोस्वामी ने बताते हुए कहा कि अगर कमलेश तिवारी जी के परिवार वालों को इंसाफ नहीं मिला और किए गए वादे पूरे नहीं हुए  तो हिंदू समाज पार्टी लॉकडाउन हटने के बाद अपने कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेगी। इसके जिम्मेदार वर्तमान में योगी सरकार होगी।

गौरतलब है कि 18 अक्तूबर 2019 को कमलेश की चाकू से गोदकर व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड से राजधानी की कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो गई थी। जगह-जगह हिंदूवादी संगठनों ने धरना-प्रदर्शन और तोड़फोड़ की थी। हत्या के आरोपियों को पकड़ने के लिए लखनऊ पुलिस के साथ ही एसटीएफ व एटीएस को लगाया गया था।

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: