जनपद शाहजहांपुर में मा. विधायक रोशन लाल वर्मा जी ने लगवाया मेडिकल कैम्प, ग्रामीणों को बांटी मुफ्त में दवाई

शाहजहाँपुर,  कोरोना काल मे जहां अधिकतर जनप्रतिनिधि अपने अपने घरों में बैठे हुए हैं, वहीं भाजपा विधायक रोशनलाल वर्मा जनता के स्वास्थ्य को लेकर फिक्रमंद बने हुए हैं। इसके लिए वह गाँव गाँव मेडिकल कैम्प के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच करवाकर उन्हें मुफ्त में दवाई का वितरण करवा रहे हैं।

स्वास्थ्य  विभाग की टीम ने की  ग्रामीणों की जांच 

आज तिलहर विधायक रोशनलाल वर्मा जी के द्वारा तिलहर के ग्राम पंचायत हसौआ में मेडिकल कैम्प लगाया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई। कैम्प में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी जांच करवाई और चिकित्सको से उचित सलाह लेकर मुफ्त में दवाइयां ली। तमाम लोगो ने कोरोना की जांच भी करवाई। इस मौके पर विधायक रोशनलाल वर्मा जी ने उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि कोरोना बीमारी बहुत तेजी से फैल रही है सभी को सचेत रहने की जरूरत है। मास्क का प्रयोग अवश्य करें साथ ही साबुन से अपने हाथों को बार बार धोते रहें भीड़ न लगाएं दो गज की दूरी का पालन भी हर हाल में करें। उन्होंने कहा कि आप सभी के बेहतर स्वास्थ्य की जिम्मेदारी हमारी है जिसके लिए कैम्प लगाए जा रहे हैं। सर्दी, जुकाम, खासी आदि की मुफ्त में दवाइयां प्राप्त करें।

प्रधान के साथ – साथ ये लोग भी रहे मौजूद

इस मौके पर ग्राम प्रधान मदन पाल वर्मा, प्रशांत कंचन (ग्राम विकास अधिकारी), डा. जीशान खान, डा. अमन खान, सुनील लैब असिस्टैन्ट , कुलदीप फार्मासिस्ट, राजू, प्रदीप, राकेश वर्मा पूर्व प्रधान, डॉक्टर दृगपाल वर्मा, वीरेंद्र वर्मा अर्जुन वर्मा रामनिवास पाल, राधा रमन, दिनेश शर्मा, अमित शर्मा, आदेश शर्मा, भूपेंद्र सिंह, रमाकांत, आदि लोग मौजूद रहे।

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: