खुटार(शाहजहांपुर), बाइकों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दोनों बाइक सवार घायल हो गए राहगीरों ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। क्षेत्र के गांव के कैमहारिया में रहने वाले छोटे खां बाइक से किसी कार्य वश खुटार की ओर आ रहे थे। तभी सामने से खुटार की तरफ से आ रहे बाइक सवार से उनकी बाइक टकरा गई जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल छोटे खां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज शाहजहांपुर के लिए रेफर कर दिया।उधर दूसरे घायल बाइक सवार को लोगों ने निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा है।