शाहजहांपुर, सरकार किसानों को हर सहूलियत देने का वादा करती है लेकिन रौजा मंडी में बिचौलियों की दबंगई के चलते किसानों का गेहूं का गेंहू नही तौला जा रहा है। भावलखेड़ा गांव निवासी विनोद कुमार ने बताया कि वह अपना गेहूँ दो दिन पूर्व रौजा मंडी समिति में लगे आरएफसी तृतीय के सेंटर पर लेकर आये थे लेकिन सेंटर इंचार्ज सेंसर पाल ने उनका गेहूँ नही तौला और गेहूँ तौलाने का 120 रुपये प्रति कुंतल खर्चा देने की बात कह रहे है। बिलन्दपुर गांव निवासी चन्द्र मोहन ने बताया कि वह दो पूर्व एक ट्रॉली गेहूं लेकर आये थे लेकिन सेंटर इंचार्ज ने उनका गेहूं नही तौला और बाद में आई हुई गेहूँ की ट्रालियों को सेंटर के पीछे तौल करा दी जाती है। वही बिलन्दपुर गांव निवासी भड़काई व मरौली गांव से आये कृषक अजीत सिंह ने बताया कि वह एक ट्रॉली दो दिन पहले आये थे लेकिन सेंटर इंचार्ज की हठधर्मिता के कारण उनका गेहूँ नही तौला गया जबकि दलालों व माफियाओं का प्रतिदिन गेहूँ तौला जा रहा है लेकिन किसानों का गेहूँ तौला नही जा रहा तथा 120 रुपये कुंतल खर्चा मांगा जा रहा है।
जांच कराकर सच सामने आने पर अगर सेंटर इंचार्ज गेहूँ खरीद करने के लिए पैसा मांगने की बात सच साबित हुई, तो सेंटर इंचार्ज व ठेकेदार दोनों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।दशरथ कुमार एसडीएम सदर आरोप गलत लगाया जा रहा है। उन्होंने किसी से भी रुपये नही मांगे है सभी का गेहूँ तौला जा रहा है ।
सेंटर इंचार्ज नही रहते मौजूद, ठेकेदार चला रहे सेंटर
रौजा मंडी में लगे गेहूँ खरीद सेंटरो पर सेंटर इंचार्ज मौके पर मौजूद नहीं रहते है। जिससे किसानों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। जबकि सेंटर ठेकेदार चला रहे है वह अपनी सांठगांठ से माफियाओं के गेहूँ की तौल करते है लेकिन किसान अपना गेहूं औने पौने दामों पर बेचने को मजबूर हो रहा है। जबकि अहम बात यह है कि सभी सेंटरो पर लगे बोर्ड भी ठेकेदादों ने हटा दिए है जिससे किसानो को पता नही चलता है कि वह अपना गेहूं लेकर कहा जाए।