शाहजहांपुर, कोविड -19 महामारी के दृष्टिगत हनुमतधाम आश्रय स्थल में नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा द्वारा कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया गया । हनुमतधाम स्थित रैन बसेरा में नगर निगम शाहजहाँपुर द्वारा प्रवासी व्यक्तियों के लिये संचालित किये गये , सहायार्थ कम्यूनिटी किचन में खाने की गुणवत्ता को परखा गया, खाने की गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई ।
नगर आयुक्त ने प्रवासियों को बांटा भोजन
इसके साथ नगर आयुक्त द्वारा रैन बसेरा में उपस्थित प्रवासी व्यक्तियो को खाना वितरण किया गया । सहायार्थ कम्यूनिटी किचन के द्वारा प्रवासी व्यक्तियो को 250 लचं पैकेट वितरित किये गये । इस मौके पर नगर आयुक्त द्वारा रैन बसेरा में उपस्थित लोगो से कोविड -19 की गाइडलाइन का पालन करने व फेस मास्क का उपयोग करने की अपील की गई । इस मौके पर दिनेश चन्द्र सचान , मुख्य अभियन्ता उपस्थित रहे ।
नगर आयुक्त ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण
इसके साथ ही नगर आयुक्त ने कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के समय नगर आयुक्त महोदय द्वारा कान्हा गौशाला में मुख्य रुप से सफाई व्यवस्था , शुद्ध पेयजल , प्रकाश व्यवस्था एवं गौवंशीय हेतु चारा व भूसा आदि की व्यवस्था की जानकारी ली गई । निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा कान्हा गौशाला में कार्य करने वाले कर्मचारियों को कोविड -19 के संक्रमण को ध्यान में रखते की सुरक्षा करते हुये मास्क लगाये जाने व गौवंशीय की देखभाल किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा गौवंशीय हेतु चारा व भूसा को पर्याप्त मात्रा में रखने के लिये निर्देशित किया गया ।