जिला बरेली मे नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान व सदस्यो ने किया वर्चुअल शपथ ग्रहण

बरेली,  कोरोना महामारी के चलते नवनिर्वाचित प्रधानों व सदस्यों ने वर्चुअल कांफ्रेंसिंग से संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा की शपथ ली। मंगलवार को कोविड गाइडलाइन के तहत प्रधानों और पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

विकास खण्ड मझगवां की ग्राम पंचायत मुशरखपुर से महेंद्र पाल , ग्राम पंचायत बाल किशनपुर से विनोद कुमार मौर्य , ग्राम पंचायत नौहाराहसनपुर से,  श्रीमती पुष्पलता वर्मा पत्नी रमेश चन्द्र वर्मा, विकास खण्ड मझगवां की ग्राम पंचायत बेहटा बुजुर्ग से नवनिर्वाचित प्रधान जैबुल निशा अंसारी पत्नी अब्दुल सत्तार अहमद अंसारी आदि ने कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए संविधान के प्रति श्रद्धा और निष्ठा की शपथ ली । रोजगार सेवक मुखराम  सागर, सदस्य राजेन्द्र यादव, मंजू, मोरकली, वीरवाला, आदि लोग मौजूद रहे।

ब्यूरो चीफ – मैथिल नेमचन्द शर्मा

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: