लखनऊ जिला कारागार की बड़ी लापरवाही आई सामने

कल्कि प्रभात सत्ता लखनऊ l में विगत दिनों पूर्व सतीश यादव नाम के एक अपराधी ने बाल यौन शोषण जैसे गंभीर कृत्य को अंजाम दिया जिसके चलते थाना चौक ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 दिन में अपराधी को धर दबोचा और जिला कारागार भेज दिया l जिला कारागार के स्टाफ का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार गंभीर धाराओं में IPC 366,363 पॉक्सो एक्ट जैसी ग धाराओं के अपराधियों को स्वतंत्रता दे दी अपराधी किसी को भी फोन पर घंटों वार्तालाप कर सकता है और पीड़ित पक्ष को धमकाने का भी प्रयास करते हुए नजर आता हैl कारागार का नाम सुनते ही बहुत से ख्याल लोगों के दिलों में आते होंगे मगर लखनऊ जिला कारागार का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार कहीं ना कहीं कारागार में तैनात सिपाहियों पर सवालिया निशान खड़ा करता है जहां एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाल यौन शोषण जैसे गंभीर मामलों पर कड़ी सजाओं पर जोर देते हुए नजर आते हैं और कानून मंत्री जेल की साफ-सफाई से लेकर कानून के नियमों का पाठ पढ़ाते हुए नजर आते हैं वहीं जिला कारागार में एक बड़ी लापरवाही देखने को मिली जिसमें गंभीर धाराओं में बंद मुजरिम सतीश यादव पीड़ित पक्ष को धमकाते हुए नजर आया अब सवाल ये उठता है आखिर कैसे कैदी जिला कारागार के अंदर से बात करते हैं इसमें जिला कारागार में उच्च पदों पर बैठे अधिकारियों की मिलीभगत है या चंद पैसों के लिए सिपाहियों के द्वारा फैलाया हुआ व्यापार यह तो जांच का विषय है मगर इस तरह के व्यवहार से कहीं ना कहीं सजा काट रहे मुजरिम का हौसला बुलंद रहता है और पीड़ित सहमे भी रहते हैं अब देखना यह दिलचस्प होगा योगी सरकार इसके लिए जिला कारागार के स्टाफ पर कोई कड़ा कदम उठाती है या जिला कारागार का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार यूं ही चलता रहेगा l

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: