लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मनाया गया राज्य गुरु महोत्सव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया उद्घाटन

कल्कि प्रभात सत्ता लखनऊ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार शाम को 5:00 बजे राजकोट महोत्सव का उद्घाटन किया गया योगी आदित्यनाथ ने इस समारोह का उद्घाटन किया और इस समारोह की सराहना की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 4 वर्षों से किसानों की स्थिति काफी खराब थी 6,7, वर्षों तक गन्ना बकाया भुगतान नहीं होता था खांडसारी उद्योग तो पूरी तरह बंद कर दिया गया था अब हमारी सरकार है तो हम इन औषधीय उत्पादों को अवश्य बढ़ावा देंगेl एक जिला एक उत्पाद योजना से विभिन्न उत्पादों की ब्रांडिंग कर रही योगी सरकार कृषि उत्पादों के लिए भी ऐसा ही मंच तैयार करना चाहती है इसी मकसद से उत्तर प्रदेश में पहली बार राज्य गुड महोत्सव का आयोजन किया गया है जिसका शुभारंभ योगी आदित्यनाथ ने किया और गुड़ के गुणों की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गुड उत्तर प्रदेश का ब्रांड बनता जा रहा है राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में शनिवार को शुरू हुए राज्य गुड महोत्सव में 6 मार्च और 7 मार्च को इसकी प्रदर्शनी लगी रहेगी

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: