आज कल्कि प्रभात सत्ता हिंदी दैनिक अखबार ने लखीमपुर उत्तर प्रदेश में अपने ब्यूरो कार्यालय का किया शुभारंभ

लखीमपुर खीरी में हिंदी दैनिक अखबार कल्कि प्रभात सत्ता ने अपने ब्यूरो कार्यालय को स्थापित किया और वीरेंद्र कुमार निगम को ब्यूरो लखीमपुर खीरी का कार्यभार सौंपा कार्यक्रम के दौरान श्री अभिषेक शुक्ला भावुक होते हुए अपनी कलम को वीरेंद्र कुमार निगम को सौंप दिया और जिले में भ्रष्टाचार ,अपराध ,जैसे गंभीर मुद्दों पर पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने का मूल मंत्र दिया श्री अभिषेक शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे व समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव जिला अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी जिला अध्यक्ष कांग्रेश आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: