13 वर्ष की नाबालिग का अपहरण थानों में नहीं हो रही सुनवाई पीड़ित पक्ष दर-दर भटकने को विवश

लखनऊ राजधानी में सीतापुर रोड खदरी की रहने वाली सबीना बानो की 13 वर्ष की बच्ची शमीमा बानो का अपहरण रूमी गेट थाना चौक में दबंग शातिर अपराधी सतीश यादव अपने घर वालों के सहयोग से रंजीत यादव जो कि आरोपी का बड़ा भाई है और मोनू, पारस, राज , व अपने अन्य साथियों के साथ के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया जिसमें साक्ष्य के रूप में पीड़ित पक्ष 20 तारीख से बराबर सतीश यादव,रंजीत यादव व उसके अन्य साथियों के द्वारा धमकी मिलना बता रही है पीड़ित पक्ष जब थाना मड़ियाव पहुंचा तो थाना अध्यक्ष मनोज सिंह ने थाना हसनगंज भेज दिया थाना हसनगंज sho ने पीड़ित पक्ष को अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए थाना चौक भेज दिया थाना चौक से रूमी गेट चौकी भेज दिया गया इस तरह घटना 11:00 बजे प्रातः की होने के बाद भी अपहरण जैसे संगीन मामलों में प्रशासन का रवैया गैर जिम्मेदाराना पाया गया पीड़िता ने साक्षात्कार के दौरान बताया ऐसा प्रतीत होता है प्रशासन सरकार की किरकिरी कराने से बाज नहीं आएगी जहां एक तरफ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े कानून बनाते हुए नजर आ रहे हैं और महिला सुरक्षा के बड़े-बड़े वादे करते हैं वहीं प्रशासन 13 वर्ष की नाबालिक बच्ची के अपहरण में संलिप्त लोगों से वार्तालाप करने में लगी हुई है प्रदेश की राजधानी में प्रशासन का यह रवैया है तो प्रदेश की हालत क्या होगी

Like this post? Please share to your friends:
Leave a Reply

;-) :| :x :twisted: :smile: :shock: :sad: :roll: :razz: :oops: :o :mrgreen: :lol: :idea: :grin: :evil: :cry: :cool: :arrow: :???: :?: :!: