इलाहाबाद की धरती पर शूट होगी सच्चा प्रेम र ———————————————————–
अश्वनी प्रोडक्शन हाउस व कृष्णा फिल्मस् के संयुक्त बैनर तले हिंदी फीचर फिल्म सच्चा प्रेम रोग का फिल्मांकन इलाहाबाद की धरती पर मध्य अक्टूबर में शुरू होगा | इस फिल्म के निर्माता उमा देवी, सत्यदेव शर्मा हैं | निर्देशन करेंगे अश्वनी कुमार, वहीं मैन लीड में नवोदित फिल्म अभिनेता अनिकेत चौधरी नजर आयेंगे और इनका साथ देंगी रंजीता सिंह | फिल्म की कहानी सत्यदेव शर्मा ने लिखी है | डीओपी एडवर्ड दत्त की रहेगी | मीडिया पार्टनर मुकेश कुमार ऋषि वर्मा हैं |
सच्चा प्रेम रोग का टेग डायलॉग है –
‘मैं एक बार माफ करता हूँ, फिर पूरा साफ करता हूँ |’
उपर्युक्त डायलौग अनिकेत चौधरी (अभिनेता) की दमदार आवाज में आने वाले वक्त में उनके फिल्मी सफर में चार चॉद लगायेगा |
रिपोर्ट :- मुकेश कुमार ऋषि
सूत्र