मार्टीनगंज/आज़मगढ़ *चलाया जा भू मापन प्रशिक्षण कार्य*
मार्टीनगंज तहसील मुख्यालय के सामने मार्डन तिलकधारी इंटर कॉलेज में बेरोजगार जन कल्याण संस्थान द्वारा लोगो को जगरुक करने के लिए किया जा भू मापन प्रशिक्षण का कार्य व नामांकन संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी प्रवीण दुबे ने बताया की हमारी जन कल्याण संस्थान द्वारा इस भू मापन प्रशिक्षण कार्य आज़मगढ़ जिले के सभी ब्लाक में किया जाना है जिसमे फुलपुर, पवई,मिर्जापुर , में हो चुका है वर्तमान में यह कार्य मार्टीनगंज ब्लाक पर किया जा रहा और ब्लाक अंतर्गत सभी 72 ग्राम प्रधानों को सूचित कर फार्म बाट दिए गए है जिनको नामांकन फार्म न मिला हो ओ आकर बिद्यालय से प्राप्त कर सकते हैं और वहीं श्री दुबे जी ने बताया कि इस प्रशिक्षण का लाभ 17 वर्ष से 45 वर्ष तक के ब्यक्ति ले सकते है इसके नामाकन के लिए सभी इच्छुक लोग अपना हाईस्कूल सर्टिफ़िकेट व आधार लगाकर 6अगस्त से14 अगस्त तक नामाकन करा सकते हैं उसके बाद 16 अगस्त से प्रशिक्षण का कार्य किया जाएगा जो करीब 25 दिन तक चलेगा जिसमे भूमि ,चकबन्दी,हकबन्दी, नक्शा,पैमाइस,भू मापन सम्बंधित जानकारियां दी जाएगी ,और उसके बाद संस्थान के तरफ से सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा, वही ब्लाक पर उपस्थित पत्रकार बृजेश कुमार सिंह व ,पुरन्दर पुर ग्राम प्रधान सुबास सरोज व दर्जनों प्रधानों ने इस योजना की बड़प्पन करते हुए कहा कि इस शिक्षा से हमारे छेत्र के युवा पीढ़ी जागरूक होगी जो हमारे समाज के लिए बेहतर होगा