पूरामुफ्ती पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार ===================== पूरामुफ्ती के मंदर मोड़ पर मंगलवार शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार । पुलिस ने लिखापढ़ी कर उसका न्यायालय चालान कर दिया । इंस्पेक्टर पूरामुफ्ती राकेश चौरसिया ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान तहसील प्रेस क्लब चायल के पत्रकारों को बताया कि मंगलवार शाम वह चौकी प्रभारी सल्लाहपुर अभिलाष तिवारी मय हमराहियों के साथ मंदर मोड़ पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक बाइक पर दो युवक प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद सतर्क हुई पुलिस को बाइक सवार युवक आते दिखाई पड़े । पुलिस के रोकने पर बाइक में पीछे बैठा युवक उतरकर फरार हो गया। जबकि बाइक चला रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए युवक के पास से पुलिस ने 60 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पुलिस ने थाने लाकर लिखापढ़ी कर उसका न्यायालय चालान कर दिया है । *रिपोर्ट* *हिमांशु उपाध्याय* *चायल, कौशांबी*